आज दिनांक 8 -5-2024 को प्राथमिक विद्यालय कोइलिहा बलरामपुर में बाल संसद चुनाव संपन्न कराया गया । जिसमें प्रधानमंत्री पद के लिए अनुराग, नीरज, सुमन, साजन और अमन ने नामांकन किया था लेकिन निष्पक्ष चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए अनुराग स्वास्थ्य मंत्री के लिए चंदा स्वच्छता मंत्री के लिए विश्व प्रताप सुरक्षा एवं न्याय मंत्री के लिए मोहिनी पोषण मंत्री के लिए शिवम उपस्थित मंत्री के लिए नीरज शिक्षा मंत्री के लिए सूरजभान कौशल विकास मंत्री के लिए पूजा पर्यावरण मंत्री के लिए शुभम खेलकूद एवं संस्कृति मंत्री के लिए अंशिका सूचना एवं संपर्क मंत्री के लिए दिव्या ने चुनाव में सर्वाधिक मत हासिल कर अपनी जीत दर्ज की चुनाव संपन्न होने के बाद अभिभावकों एवं प्रधान अभय कुमार मिश्रा की उपस्थिति में प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार द्विवेदी द्वारा जीत दर्ज किए बच्चों के नाम की घोषणा की गई।प्रधान जी द्वारा बच्चों का माल्यार्पण किया गया एवं शपथ दिलाई गई अभिभावकों एवं गांव वालों के साथ में 25-5- 2024 को मतदान करने के लिए शपथ दिलाया गया । अंत में एसएमसी अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम समाप्त की घोषणा की गई।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
9452137917
बलरामपुर l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know