जौनपुर। पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या पर पत्रकारों में आक्रोश, हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग
बदलापुर, जौनपुर। निरीक्षण भवन में मंगलवार को पत्रकारों की एक बैठक वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र कुमार दूबे की अध्यक्षता में हुई। जिसमें शाहगंज के सबरहद निवासी पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की दिनदहाड़े हत्या किये जाने पर रोष व्यक्त किया।
पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर संवेदना व्यक्त किया। साथ ही हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग किया। श्री दूबे ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला चिंता का विषय है। हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। पत्रकार सुनील चतुर्वेदी ने कहा कि प्रशासनिक खामियों की वजह से लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। पत्रकारों ने दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने की मांग किया। इस अवसर पर महेंद्र दुबे, सुनील चतुर्वेदी, धर्मेंद्र शर्मा, विपुल सिंह, राजेश गुप्ता, प्रिंस दूबे, अनुभव सिंह आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know