उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 का मुकाबला चरण दर चरण कांटे का होता जा रहा है. लोकसभा चुनाव में चार चरण में उत्तर प्रदेश के 39 सीटों पर मतदान हो चुके हैंl
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 का मुकाबला चरण दर चरण कांटे का होता जा रहा है. लोकसभा चुनाव में चार चरण में उत्तर प्रदेश के 39 सीटों पर मतदान हो चुके हैं. वहीं अभी तीन चरण में प्रदेश के 41 सीटों पर मतदान होना है. वहीं पांचवे चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश में किसकी लहर चल रही है...इसे लेकर प्रोफेसर और राजनैतिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने बड़ा दावा किया हैl उन्होंने अपने ग्राउंड रिपोर्ट के माध्यम से दावा किया कि यूपी में बीजेपी 2014 के मुकाबले सीटों का नुकसान हो सकता हैl
योगेंद्र यादव ने देशभर में अपनी यात्राओं के अनुभवों के आधार पर लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी और उसके गठबंधन NDA के प्रदर्शन को लेकर अपने आंकड़े बताएं है. योगेंद्र यादव कहते हैं कि, जब चुनाव का ऐलान हुआ उस समय ऐसा लग रहा था कि, विपक्ष बीजेपी को 272 यानी बहुमत से पाने से नहीं रोक पाएगा. बीजेपी आराम से सरकार बना लेगी. लेकिन जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ा है ,पहले और दूसरे चरण के लिए मतदान संपन्न हुए है मुझे देश के मिजाज में बदलाव महसूस हुआl
योगेंद्र यादव आदि ने बताया कि, 'तीसरे चरण के चुनाव के बाद मैं देश के कई राज्यों में गया जिसमें उत्तर प्रदेश भी शामिल थाl इन राज्यों में लोगों से मिलने और माहौल देख कर मुझे यही लगा कि, बीजेपी 272 के नीचे आ गई हैl वहीं उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को लेकर भी अपना अनुमान बताया है, उन्होंने बताया कि, 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 15 सीटों का नुकसान भाजपा को हो सकता हैl
इससे पहले योगेंद्र यादव ने अपने ग्राउंड रिपोर्ट में बताया था कि, 'उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी के प्रति लोगों में गुस्सा नहीं, बल्कि उदासीनता है, लेकिन उन्हें राशन का श्रेय अवश्य ही मिल रहा है,लेकिन इस बार उनके नाम पर वोट नहीं पड़ेगा, उन्होंने अपने रिपोर्ट में बताया कि पीएम मोदी की तुलना में यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ज्यादा लोकप्रिय हैं, उन्हें गुंडागर्दी ख़त्म करने का श्रेय मिल रहा हैl बीजेपी के अधिकांश सांसदों और स्थानीय नेताओं के ख़िलाफ़ बहुत ग़ुस्सा है, वोटर के मन में महँगाई और बेरोज़गारी है,गांव में छुट्टे जानवर सबसे अधिक परेशानी का सबब बने हुए हैंl जो भाजपा का गणित बिगाड़ सकते हैंl
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष✍️
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know