जौनपुर। जागरूक समाज की क्या पहचान, शत प्रतिशत हो मतदान: उमाशंकर चौरसिया
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। समाजसेवी व सपा जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग उमाशंकर चौरसिया ने नगर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मीडिया से बातचीत में कहा कि जागरूक समाज की क्या पहचान, शत प्रतिशत हो मतदान। इसी के साथ जनपद वासियों से रिकार्ड मतदान करने की अपील कर जागरूक किया।
बातचीत में उन्होंने कहा कि 25 मई को जिले में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय लोकतंत्र की मजबूती में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अति आवश्यक है। प्रत्येक मतदाताओं को मतदान के माध्यम से योग्य प्रतिनिधि का चुनाव कर अपने क्षेत्र को विकसित बनाने में निश्चित रूप से योगदान करना चाहिए। लोगों ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने की शपथ ली तथा लोगों को जागरूक किया। आगे कहा कि रैली में लालच देकर वोट जो मांगे, भ्रष्टाचार करेगा आगे, जो बांटे दारू साड़ी नोट, उनको कभी ना देंगे वोट, बहकावे में कभी न आना, सोच समझकर मुहर लगाना। निर्भय हो मतदान करेंगे, देश का हम सम्मान करेंगे, मत बेचकर न बनो व्यापारी, पड़ेगा तुम सब पर यह भारी, वोट करें वफादारी से, चयन करें समझदारी से, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलकर करें मतदान, सबकी सुनें सभी को जानें, निर्णय अपने मन का मानें, जागरूक समाज की क्या पहचान, शत प्रतिशत हो मतदान। जागो जागो हे मतदाता, तुम भारत के भाग्य विधाता। बहकावे में कभी न आना, सोच-समझकर मुहर लगाना। न जाती पर न धर्म पर, मुहर लगेगा कर्म पर। एक वोट से होती जीत-हार, वोट न हो कोई बेकार, मत- देना अपना अधिकार, बदले में न लो उपहार। इन सब बातों के माध्यम से उन्होंने लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know