रामनगरी की सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में रोजाना 50 हजार से अधिक भक्त दर्शन करते हैं। मंगलवार व शनिवार को यह भीड़ दोगुना हो जाती है। इसलिए अब हनुमानगढ़ी परिसर में भी राम जन्मभूमि की तर्ज पर लॉकर बनाने की तैयारी चल रही है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अपने सामान जूता-चप्पल रखने में परेशानी होती है। इसको देखते हुए प्रशासन हनुमानगढ़ी के सभी दुकानदारों से लॉकर बनवाने की अपील कर रहा है। अधिकारियों ने दुकानदारों के साथ बैठक भी की है।हनुमानगढ़ी में विराजमान हनुमंतलला अयोध्या में राजा के रूप में पूजित- प्रतिष्ठित हैं। मान्यता है कि अयोध्या की तीर्थयात्रा तभी पूरी होती है जब हनुमंतलला के दर्शन हो जाते हैं। ऐसे में अयोध्या आने वाले श्रद्धालु हनुमंतलला के दर्शन करना नहीं भूलते। इसलिए राममंदिर से अधिक भीड़ हनुमानगढ़ी में होती है। मंगलवार को मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही। चटख धूप में 30 से 40 मिनट तक लाइन में लगकर श्रद्धालु हनुमंतलला के दर्शन पा रहे थे। भक्तिपथ पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल के तो इंतजाम हैं, लेकिन धूप से बचने की कोई व्यवस्था नहीं है।वहीं जूता-चप्पल व सामान रखने की भी कोई इंतजाम नहीं है। एसडीएम सदर राजकुमार पांडेय ने बताया कि हनुमानगढ़ी के दुकानदारों से लॉकर बनवाने की अपील की जा रही है। यहां करीब 250 दुकानदार हैं, सभी से अपनी दुकानों पर सामान व जूता-चप्पल रखने की व्यवस्था करने को कहा जा रहा है। साथ ही प्रशासन की ओर से भी जल्द ही हरिद्वारी तिराहे पर लॉकर बनवाया जाएगा जहां ब्रद्धालु अपने सामान में जूता-चप्पल निःशुल्क जमा कर सकेंगे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
9452137917
बलरामपुर l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know