बलरामपुर //जी आईसी इटई रामपुर
उतरौला बलरामपुर जिलाधिकारी बलरामपुर के निर्देशन में उतरौला तहसील क्षेत्र के राजकीय इण्टर कालेज इटई रामपुर में मतदाता जागरूकता की रैली निकाली गई।
राजकीय इण्टर कालेज इटई रामपुर के प्रधानाचार्य,खण्ड विकास अधिकारी गैंडास बुजुर्ग व विद्यालय के सभी शिक्षक गण, और विकास विभाग के सभी कर्मचारियों ने रैली मे भाग लिया।
छात्र छात्राओं ने अपने हाथों में स्लोगन लिखे तख्ती को लेकर सबसे "मतदान करो फिर जलपान करो" का नारा बुलंद करते हुए पूरे गांव में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया गया।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know