जौनपुर। रोडवेज बसें रेलवे क्रॉसिंग पर रोकने से यात्री खफा
जौनपुर। परिवहन विभाग के चालकों और परिचालकों द्वारा यात्रियों को परेशान कर दुकानदारों का फायदा कराकर नाश्ता डकारने से उनमें रोष व्याप्त है। देखा जा रहा है कि आजमगढ़ जौनपुर हाईवे के केशवपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक दर्जन नाश्ते की दुकानें है। जहां पार्किंग की सुविधा नहीं है। इन दुकानदारों की सेटिंग चालक परिचालक से कर ली गई है।
जिससे रोडवेज की बसें सड़क के किनारे बिना किसी स्टाप के रोक दी जाती हैं। जिससे हाईवे के दोनों किनारे जाम की समस्या बनी रहती है। चालक व परिचालक नाश्ता निःशुल्क करते हैं। जिससे रोडवेज बसें चाहे जौनपुर डिपो की हो या आजमगढ़ गोरखपुर देवरिया, बलिया की हो सभी चालक बसें खड़ी कर देते हैं और नाश्ता आराम से करते हैं। जबकि यात्री घंटे भर रुकने के चलते कुछ न कुछ इस दुकानदारों से लेने पर विवश हो जाते हैं। यहां समोसा ₹10, चाय 15 से ₹25 इमरती ₹20 रूपये प्रति मिलती है। यात्रियों को जबरन रूकने पर बोरियत होती है। जबकि यात्रियों को बलिया आजमगढ़ देवरिया से चलकर मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर घंटा भर अपने गंतव्य पहुंचने को लेकर इंतजार करना पड़ता है। इसी प्रकार जौनपुर से मात्र 5 किलोमीटर चलने के बाद घंटा घंटा बसों में बैठकर इंतजार करना पड़ता है और विलम्ब होता है। रात में इस हाइवे पर ट्रक व माल ढोने वाली बड़ी गाड़ियां काफी मात्रा में चलती है। यात्रियों से भरी बस रोड के किनारे खड़ी रहती हैं जिससे हमेशा हादसा होने की संभावनाएं बनी रहती है। लगभग 20 वर्ष पूर्व रेलगाड़ी व रोडवेज बस में टक्कर होने के चलते 6 लोगों की जान चली गई थी। जब से छोटी लाइन से बड़ी लाइन में परिवर्तित हुई है तब से रेलगाड़िया का भी हर 30 मिनट पर आवागमन होता रहता है। पूरी तरह से रोड के दोनों गाड़ियों का तांता लगा रहता है। इस समस्या को लेकर किसी दिन बड़ी हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। इस समस्या को देखते हुए क्षेत्र के लोगों द्वारा विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि किसी अनहोनी के होने से पहले तत्काल गाड़ियां न रोकने की हिदायत दी जाए, ताकि हादसा होने से बचा जा सके।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know