मथुरा। महावन तहसील में अपने काम से गए एक वृद्ध से पुलिस कर्मी द्वारा मारपीट किए जाने से काफी देर तक हंगामा हुआ। सोमवार को मोहनपुर बलदेव निवासी वृद्ध किसान रामनिवास किसी कार्य से महावन तहसील गया। उसने वहां तैनात एक पुलिस कर्मी से काम कराने के बारे में जानकारी की । तो पुलिस कर्मी ने किसान से काम करवाने की एवज में 100 रुपए रिश्वत मांगी। रिश्वत देने से इंकार करने पर पुलिस कर्मी उखड़ गया। और उसने वृद्ध को धकियाकर भाग जाने को कहा। वृद्ध ने इसका विरोध किया तो पुलिस कर्मी ने वृद्ध किसान में धड़ाधड़ तमाचे जड़ दिए। किसान ने मोबाइल निकालकर वीडियो बनानी चाही तो पुलिस कर्मी ने उसका फोन भी छीन लिया। यह देख वहां मोजूद लोगों में पुलिस कर्मी के खिलाफ गुस्सा भड़क गया,और हंगामा करने लगे । मीडिया कर्मी कर्ता लक्ष्मी शर्मा ने पुलिस कर्मी से वृद्ध से मारपीट करने का कारण पूछा तो वह लक्ष्मी शर्मा पर भी भड़कने लगा। लक्ष्मी शर्मा ने पुलिस कर्मी की वीडियो बनानी शुरू कर दी। तेली पाड़ा मथुरा निवासी लक्ष्मी शर्मा का कहना है कि वह भी अपने काम से महावन तहसील गई हुई थीं। पुलिस कर्मी वृद्ध किसान को धड़ाधड़ तमाचे जड़ रहा था। इसे लेकर उन्होंने पुलिस कर्मी का विरोध किया तो वह उनसे भी अभद्रता करने लगा। पुलिस कर्मी संजय कुमार उपाध्याय हैं जो महावन तहसील में तैनात है। उसके अनेतिक कृत्य का वहां मोजूद तमाम लोगों ने काफी देर तक हंगामा किया और उसको खरी खोटी भी सुनाई। मामला बढ़ते देख पुलिस कर्मी वहां से खिसक गया। उनको वृद्ध किसान ने बताया कि पुलिस कर्मी काम कराने के 100 रुपए मांग रहा था। नहीं देने पर अभद्रता करने लगा और मारपीट कर डाली। फोन से वीडियो बनाने का प्रयास किया गया तो फोन भी छीन लिया गया। बाद में बमुश्किल फोन को लौटाया गया। पुलिस कर्मी के इस कृत की शिकायत वह डीएम, एसएसपी से करेंगी।
महावन तहसील में वृद्ध किसान से पुलिस कर्मी ने की मारपीट,हंगामा
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know