प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रावस्ती में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा के लिए चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा मैं गरीब घर का बेटा हूं ,किसी शाही parivary से नहीं हूं। मैं कुछ कमाने के लिए राजनीति में नहीं हूँ मेरा उद्देशय भारत को विकसित देश बनाना है, उन्होंने कहा यू पी में दो शहजादों की जोड़ी ने फिर सपा और कांग्रेस का गठबंधन बनाया है जो कभी आपका भला नही करेंगे, ये लोग आपके घर की पानी की टोटी तक खोलकर ले जाएंगे। इसमें इनको महारत हासिल है।उन्होंने कहा- मैंने एक वीडियो में देखा कि कुछ लोग भाग-भाग कर गठबंधन की रेली में मंच पर चढ़ रहे थे, मैंने पूछा- ये कैसा हुड़दंग है? तो बताया गया-सपा कांग्रेस वाले रैली में लोगों को लाने के लिए ठेके देते हैं, प्रति व्यक्ति पैसे देते हैं, लेकिन इन्होंने पैसा दिया नहीं, तो लोग भागकर मंच पर चढ़ गए अपना पैसा मांगनेl पी.एम. ने कहा जिस पार्टी का ये हाल हो, वो आपका भला कैसे कर सकती है। मोदी ने बार बार कहा अबकी बार - तो लोगों के जनसमुदाय ने कहा मोदी सरकार, हमारी सरकार आपको विकास की गारंटी देती है, सबका साथ सबका विकास हमारा ही हमारी पार्टी का लक्ष्य हैl
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष✍️
9452137917
बलरामपुर l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know