सीतापुर न्यूज़: पीएम व सीएम के निधन संबंधित भ्रामक पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा, अभियोग पंजीकृत।
पिसावां थाना इलाके के महतानियां ग्राम निवासी है आरोपी युवकसीतापुर। पिसावां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निधन संबंधित पोस्ट डालना मंहगा पड़ गया। भाजपा पदाधिकारी द्वारा स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
बता दें आरोप है कि पिसावां थाना क्षेत्र के महतानियां गांव निवासी सतीश कुमार पुत्र अज्ञात द्वारा सोशल मीडिया के फेसबुक एकाउंट से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्रों पर भ्रामक तरीके से माला पहनाकर उनके निधन की सूचना प्रसारित की जा रही थी।
मामले की जानकारी जब भाजपा के मंडल अध्यक्ष पिसावा शिव प्रताप सिंह को हुई तो उन्होंने स्थानीय पुलिस को घटना की लिखित तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know