मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र मतदान बूथ पर वोट देने के लिए है मान्य - डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारीl
बीएलओ द्वारा वितरित मतदाता सूचना पर्ची से मतदाता जान सकेंगे अपना मतदान बूथ , मतदाता सूचना पर्ची पहचान दस्तावेज के रूप में नही है मान्य - डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी*
मतदाता सूची में नाम जांचने और पोलिंग बूथ जानने के लिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट या वोटर हेल्पलाइन एप का कर सकते है उपयोग - डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारीl
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह ने बताया की लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत लोकसभा संसदीय सीट श्रावस्ती के लिए जनपद में 25 मई को मतदान होगा।
मतदान के समय ऐसे मतदाता जिनके पास अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र न हो, वे 12 अन्य वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक को प्रस्तुत कर मतदान कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की मतदान के दौरान मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य वैकल्पिक पहचान पत्रों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंको/डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्ड मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर मतदाताओं की पहचान के लिए अनुमन्य होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि बीएलओ द्वारा वितरित मतदाता सूचना पर्ची मतदाताओं की सुविधा के लिए है , जिससे मतदाता अपना मतदान बूथ जान सकते है । मतदाता सूचना पर्ची को पहचान दस्तावेज के रूप में मान्य नहीं है । मतदाताओं को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए उपर्युक्त में से कोई एक वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि मतदाता, मतदाता सूची में अपना नाम चेक करने एवं पोलिंग बूथ जानने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in तथा https://voterportal.eci.gov.in अथवा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट https://ceouttarpradesh.nic.in के अतिरिक्त वोटर हेल्पलाइन एप का भी उपयोग कर सकते हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष✍️
9452137917
बलरामपुरl
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know