जौनपुर। जलकुंभी और कूड़ा करकट से पटा है कमासिन ड्रेन, सफाई न होने से जलभराव का खतरा
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। सुजानगंज बाईपास (मुंगरडीह ) और गुड़हाई में स्थित कमासिन ड्रेन की सफाई न होने से लोगों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि बारिश अधिक होने पर सफाई के अभाव में जलभराव की स्थित पैदा हो जाती है।
जिससे अगल बगल के खेतों में जलभराव होकर फसलें भी नष्ट हो जाती है और तो और इस ड्रेन में नगर पालिका द्वारा बनाई गई सारी नालियों का निकास इसी में मिला है। आरोप है कि एक लंबे समय से कागज पर आधा अधूरा सफाई दिखा कर छोड़ दिया जा रहा है। वहां कूड़ा करकट सहित गंदगी से पट गया है उसमें जलकुंभी उग गया है।
हमेशा उसमें गंदे पानी का जलजमाव बना रहता है। जो हमेशा आनेजाने वाले लोगों को दुर्गंध देता रहता है। हमेशा संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है। पानी दूषित हो जाने के कारण पशु पंक्षी पीकर बीमार होते रहते हैं। संबंधित विभाग के संज्ञान में होने के बाद भी ध्यान नही दिया जा रहा है। माता प्रसाद चौरसिया,लाल बहादुर यादव,मुकुन्दं मिश्रा,अनिल विश्वकर्मा आदि ने जिला प्रशासन से बरसात से पहले ड्रेन की सफाई करवाने की मांग की है।
अधिशासी अभियंता सिंचाई बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि समस्या के निजात के लिए प्रयास किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know