रिपोर्ट शोभित अवस्थी



हरदोई।चौथे चरण के लिए मतदान के कुछ दिन ही शेष रह गए है और सभी दलों के बड़े नेता जनसभाएं कर एक दूसरे को ललकार रहे हैं। बुधवार की दोपहर देश के गृहमंत्री अमित शाह सीएसएन कॉलेज के ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए हरदोई पहुंचे। गृहमंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर से दोपहर 2 बजे पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरे जहां पर स्थानीय नेताओं ने गृहमंत्री का स्वागत किया। स्वागत के बाद गृहमंत्री सड़क मार्ग से सीएसएन कॉलेज में स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचे और विपक्ष पर जमकर गरजे। गृहमंत्री श्री शाह ने अपने भाषण की शुरुआत हरदोई में हुए दोनो अवतारों व प्रसिद्ध स्थलों और व्यक्तियों का जिक्र कर की। श्री शाह ने हरदोई के युवाओं से कहा कि आप सब मेरे जिगर के टुकड़े हो और इस बार 73 नही 80 की 80 सीटें जिताकर भेजना। गृहमंत्री ने आगे कहा कि अगर धोखे से भी अखिलेश भईया या राहुल बाबा सत्ता में आ गए तो दोनों शहजादे मिलकर राम मंदिर पर बाबरी ताला लगवा देंगे। श्री शाह ने आगे जोड़ा कि अखिलेश भईया, डिंपल भाभी, राहुल बाबा ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि यह लोग अपनी तुष्टिकरण वाली नीति के चलते अपने वर्ग विशेष के वोटबैंक के छिटकने से डरते है। गृहमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के नेता राहुल बाबा को इसलिए पीएम बनते हुए देखना चाहते हैं क्योंकि राहुल बाबा भारत में पाकिस्तान का एजेंडा चलाने का काम करते हैं। श्री शाह ने आगे बोलते हुए कहा कि इंडी गठबंधन कोई गठबंधन नहीं बल्कि घमंडिया गठबंधन है इसलिए अखिलेश भईया सरदार पटेल की मूर्ति की स्थापना कार्यक्रम में जिन्ना जिंदाबाद के नारे लगाते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे कश्मीर पर देश के विरोध में बयान देते हैं लेकिन खरगे साहब हरदोई के युवाओं को नही जानते है। खरगे साहब हरदोई का युवा कश्मीर के लिए जान देने के लिए तैयार है। गृहमंत्री ने जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी हारकर राहुल बाबा वायनाड भाग गए थे और इस चुनाव में राहुल बाबा ने हार के डर अमेठी को छोड़कर इस बार रायबरेली से लड़ने का फैसला लिया है लेकिन रायबरेली की जनता राहुल बाबा की जमानत जब्त कराने का काम करेगी। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि एक ओर भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है और दूसरी ओर ईमानदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, एक ओर थाईलैंड में छुट्टियां मनाने वाले राहुल बाबा है और दूसरी ओर सैनिकों के बीच जाकर उनका मनोबल बढ़ाने वाले पीएम मोदी हैं, एक ओर आलिया मालिया जालिया हैं तो वही दूसरी ओर पाकिस्तान को घर में घुसकर मारने वाले पीएम मोदी है, गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि मिश्रिख और हरदोई से दोनो रावत प्रत्याशियों को जिताकर उनके साथ 400 लड्डू भेजना ताकि चुनाव जीतकर आए भाजपा के 400 सांसदों का संडीला के लड्डुओं से मुंह मीठा करा सकूं।

गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी जनसभा के मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, रजनी तिवारी, विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, आशीष सिंह आशू, प्रभाष कुमार, श्याम प्रकाश, रामपाल वर्मा, अलका अर्कवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा, भाजपा नेता पीके वर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने