मथुरा। सिंधी उत्सव संपन्न होते ही सिंधी जनरल पंचायत की समीक्षा बैठक गोवर्धन रोड स्थित कृष्णा आर्चिड कालोनी के मंगलानी निवास पर आयोजित की गई। इस मौके पर आगामी तीन वर्षों के लिए पंचायत की नई टीम की घोषणा अध्यक्ष नारायण दास लखवानी ने की, जिसमें इस बार युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
बीते दिनों सिंधी जनरल पंचायत के चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु सर्वसम्मति से निर्विरोध नारायण दास लखवानी को चुना गया था, इसी के साथ पहली बार बाकी सभी पदाधिकारी चुनने का अधिकार अध्यक्ष को दे दिया गया, इसी निर्णय के तहत उन्होंने सिंधी जनरल पंचायत की नई टीम में रामचंद्र खत्री वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तुलसीदास गंगवानी उपाध्यक्ष, जीवतराम चंदानी उपाध्यक्ष, डॉ प्रदीप कुमार उकरानी उपाध्यक्ष, कन्हैयालाल भाई जी उपाध्यक्ष, बसन्तलाल मंगलानी महामंत्री, गुरुमुखदास गंगवानी वरिष्ठ मंत्री, सुरेशचंद मेठवानी मंत्री, भगवानदास मंगवानी मंत्री, जितेंद्र भाटिया मंत्री, पीताम्बर लाल रोहेरा मंत्री, जितेंद्र लालवानी कोषाध्यक्ष, झामनदास नाथानी ऑडिटर, चंदनलाल आडवानी चंदा संयोजक, हरिश चावला प्रचार मंत्री, सुंदरलाल खत्री चन्दा मंत्री, सुदामा लाल खत्री संगठन मंत्री बनाए हैं, जबकि किशोर इसरानी को एक बार फिर 12 वीं बार मीडिया प्रभारी के रूप में बरकरार रखा है। वह पिछले 28 वर्षों से मीडिया के दायित्व को निभा रहे है।
कार्यकारिणी में रमेश कुमार नाथनी, अशोक अंदानी, गिरधारी लाल नाथनी, महेश कुमार घावरी, दौलत राम खत्री, कन्हैयालाल खत्री एडवोकेट, सुरेश मनसुखानी, विष्णु हेमानी, मिर्चूमल कोतकवानी, अनिल कुमार मंगलानी, अमित आसवानी, राजेश खत्री, अशोक डाबरा, लक्ष्मणदास वाधवानी, तरुण लखवानी आदि शामिल किए गए है।
समीक्षा बैठक में आगामी सिंधी उत्सव के बदलाव पर सभी ने अपने विचार रखें और सिंधीयत को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों के लिए चर्चा हुई। सिंधी उत्सव के मुख्य संयोजक रामचंद्र खत्री ने सफलता के लिए सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष नारायणदास लखवानी ने नई टीम को समाज सेवा की प्रेरणा देकर शुभकामनाएं प्रेषित की। मंगलानी परिवार ने सहभोज के साथ सभी का स्वागत किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know