जौनपुर। निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर व नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
 
जौनपुर। भारत विकास परिषद शाखा जौनपुर के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में ग्रामसभा शिकारपुर में निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर एव नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रविवार दिनांक 12 मई को किया गया। शिविर में आए दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव प्रकाश मौर्या ने 110 मरीज का दंत परीक्षण कर उचित इलाज किया। 

डॉक्टर गौरव प्रकाश मौर्य ने बताया कि शिविर में पायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादा थी। जिसके लिए प्रतिदिन दो बार ब्रश करने की सलाह दी जाती है एवं कुछ खाने पर मुंह को पानी से अच्छे से कुल्ली करने की सलाह भी दी जाती है। उन्होंने सभी को किसी भी प्रकार की नशा से दूर रहने की सलाह भी दिए। नशा करने से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में लोगो को अवगत कराया। पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता एव वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने शिविर में सहयोग के लिए ग्राम प्रधान चंद्रशेखर सोनकर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
               
इस अवसर पर शरद साहू, संगठन सचिव सुजीत गुप्ता, महेंद्र प्रताप चौधरी, आशुतोष पाठक, दीपक केशरी, अखिलेश विश्वकर्मा, मोहित शर्मा, राहुल यादव सहित संस्था के तमाम सदस्य एव ग्रामवासी उपस्थित रहे। अंत में सचिव सतेंद्र अग्रहरी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने