मथुरा । अखिल भारतीय जाट महासभा मथुरा के तत्वाधान में सिंचाई विभाग कार्यालय परिसर में स्थित प्रतिमा के समक्ष भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की 37वीं पुण्यतिथि हवन माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अखिल भारतीय जाट महासभा के जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी ने श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता की तथा उन्होंने कहा कि चौधरी साहब की नीतियों के बिना किसान मजदूर की दिशा एवं दशा नहीं सुधर सकती। पूर्व मंत्री चौधरी सरदार सिंह ने चौधरी साहब की गांव गरीब के उत्थान में उनकी नीतियों पर विचार रखें श्री सिंह ने कहा कि देश का किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है। धर्म सिंह चौधरी ने कहा कि चौधरी साहब सादगी के प्रतीक थे उन्होंने आजीवन जातिवाद की राजनीति का विरोध किया। कुवर नरेंद्र सिंह ने कहा चौधरी साहब ने गांव के किसान मजदूर को सिखाया के अपनी एक नजर हल की मूंठ पर दूसरी नजर दिल्ली, लखनऊ की कुर्सी पर रखो। विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि मैंने अपनी राजनीति चौधरी साहब के सानिध्य में शुरू की तथा उन्हें के बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास कर रहा हूं। हरवीर चौधरी वरिष्ठ रालोद नेता ने कहा कि किसान मजदूर का भला चौधरी साहब के बताएं रास्ते पर चलकर हो सकता है देश के युवाओं को चौधरी साहब के द्वारा लिखी गईं पुस्तकें पढ़नी चाहिए।
छात्र रालोद के बृज क्षेत्र अध्यक्ष बिश्बेन्द्र चौधरी ने कहा कि चौधरी साहव किसानो के लिए भगबान थे चरण सिहं होते तो आज किसान नही होता ब्लॉक प्रमुख रामवीर सिंह भरंगर एवं चौधरी शिवराज सिंह पूर्व प्रमुख, आलोक चौधरी एडवोकेट , आदि ने अपने विचार रखें।
इस अवसर पर ठाकुर कुशल पाल सिंह पूर्व विधायक ,सत्यवीर सिंह प्रधानाचार्य ,सुभाष चौधरी दरोगा , शिवराज सिंह हिडोल, देशराज सिंह हिडोल,शिवकुमार यादव सपा नेता, राजवीर सिंह नोहवार ,रामवीर सिंह ,मुकेश चौधरी, श्रीमती चौधरी सुजाता सिंह ,हर्ष चौधरी ,अनुराग चौधरी ,डॉक्टर एन पी सिंह भरनगर , बलबीर सिंह इटोरा ,बाबूलाल मुगर्रा, कु, बलजीत सिंह , मोनी ताऊ, भूपेंद्र चौधरी ,ठाकुर शैलेंद्र पाल सिंह ,जेएस जाट, चौधरी रमेश ,ओमवीर चौधरी ,नेत्रपाल सिंह पंकज प्रकाश ,धर्मेंद्र प्रधान ,कमल सिंह आदि मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know