जौनपुर। चोरों ने बनाया दिव्यांग की दुकान को निशाना, लाखो का माल चोरी
बदलापुर, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार में बड़ेरी रोड पर स्थित एक दिव्यांग की सहज जन सेवा केंद्र की दुकान में बीती रात चोरी हो गई। चोरों ने दुकान के दरवाजे मे लगा कुंडी काटकर करीब दो लाख रुपये का माल समेट ले गए। दुकानदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
गिरधरपुर गांव निवासी दीपक यादव पुत्र राज कुमार यादव दिव्यांग हैं। इनकी घनश्यामपुर बाजार में बड़ेरी रोड पर दीपक सहज जन सेवा केंद्र एवं वीडियो रिकार्डिग की दुकान है। बीती रात चोरों ने दुकान के दरवाजे मे लगा कुंडी काटकर दिया और अंदर घुस गए। दुकान में रखा एक कंप्यूटर सिस्टम, दो लैपटॉप, दो प्रिंटर, वीडियो कैमरा, ड्रोन, इनवर्टर, 50 हजार के कपड़े एवं लगभग पांच हजार हजार रुपये नक़दी को चोरों ने पार कर दिए। मंगलवार की सुबह हर रोज की भाँति दीपक दुकान खोलने पहुचा, तो दुकान के दरवाजे मे लगा कुंडी कटा हुआ मिला और अंदर समान गायब था। पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत करने हुए पुलिस से करते हुए कार्यवाही की मांग की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know