संवाददाता रणजीत जीनगर
कुंभलगढ़ - राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में राज्य स्तरीय ट्रेनर्स मीट मण्डल मुख्यालय भरतपुर पर 14 से 16 मई 2024 तक संपन्न हुई।
राजस्थान प्रदेश के विभिन्न जिलों से 25 लीडर ट्रेनर एवं सहायक लीडर ट्रेनर ने मीट में सहभागिता की।
राज्य स्तरीय ट्रेनर्स मीट का संचालन राज्य प्रशिक्षण आयुक्त जयपुर बन्ना लाल ने किया। संचालक टीम में राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयेश लोढ़ा जयपुर , प्रमोद शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त भरतपुर,अभय सिंह शेखावत, एल आर शर्मा जयपुर ,रघुवीर सिंह राठौड़ टोंक ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लीडर्स के दायित्व, उनकी शिविरों में क्या जिम्मेदारी है, एपीआरओ ,एस ओ टी, ध्वज शिष्टाचार, निरीक्षण, ड्यूटी चेन्ज में हुए नए संशोधनों के बारे में सम्पूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। शिविर के दौरान मथुरा व वृन्दावन का भ्रमण भी राजस्थान प्रदेश से आए लीडर्स को करवाया गया।
सी ओ गाइड राजसमंद अभिलाषा मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरे उदयपुर संभाग से मात्र राजसमंद जिले के स्थानीय संघ कुंभलगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली के शारीरिक शिक्षक एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) राकेश टॉक ने उदयपुर मंडल का प्रतिनिधित्व राज्य स्तरीय ट्रेनर्स मीट भरतपुर में कीया व आज राजसमंद लोटें।
श्री टांक को ट्रेनर्स मीट में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट बन्ना लाल व राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढ़ा ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know