स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा को

लखनऊ, 12 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस की कक्षा-9 की छात्रा स्तुति साहू ने अन्तर-विद्यालयी स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता फूड सिक्योरिटी एवं ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तत्वावधान में सम्पन्न हुई। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने जनमानस को अच्छे मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए सर्वश्रेष्ठ स्लोगन प्रस्तुत किया। स्तुति ने अपने स्लोगन के माध्यम में बड़े ही प्रभावशाली ढंग से स्वास्थ्यवर्धक खानपान हेतु सभी को प्रेरित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए एक हजार रूपये के नगद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस प्रतिभाशाली छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु उन्हें विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं व सामाजिक गतिविधियों के लिए विशेष रूप से प्रेरित करता है और यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी लखनऊ का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वर्ल्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने