हत्या की घटना का अनावरण 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार* व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह के निकट परवेक्षण में वरिष्ठ उ.नि.श्रवणचन्द्र थाना प्रभारी तुलसीपुर, मय हमराह उ.नि.आदित्य कुमार, म.उ.नि.शालिनी सिंह, कां.अर्जुन कुमार द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये सम्बन्धित *मु.अ.सं.135/2024 धारा 302 भादवि0.थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित अभियुक्त गब्बर उर्फ दयारम यादव पुत्र गंगाराम उम्र 23 वर्ष नि.ग्रा.खिरिया मनकौरा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर को ग्राम खिरिया मनकौरा से गिरफ्तार किया गया, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद ब्लेड बाक्सर हुआ बरामद ।
घटना का संक्षिप्त विवरण– अभियुक्त गब्बर उर्फ दयाराम यादव पुत्र गंगाराम नि.ग्राम खिरिया मनकौरा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के साथ मृतका इन्द्रावती की शादी 01 वर्ष पूर्व हुई थी, पति-पत्नी के बीच आपस में मन मुटाव रहता था । जिस कारण मृतका इन्द्रावती अपने पिता के साथ अपने मायके सोनपुर धुतकहवा आ गयी। दिनांक 26.05.24 को शाम को लगभग 07.00 बजे अपनी माँ व छोटी बहन के साथ दवा लेने नरायनपुर जा रही थी कि रास्ते में उसके पति गब्बर उर्फ दयाराम यादव का फोन आता है कि तुम चली आओ मैं तुम्हे मोबाईल दिला दूँगा व दवा करा दूँगा इस पर मृतका इन्द्रवती अपनी छोटी बहन का हाथ झटककर तेज कदमों से आगे चली गयी थी । उसकी बहन व मां पीछे छूट गयी माँ और बहन घर जाकर इसकी सूचना अपने पति को दी, तो काफी तलाश किये पर उनकी पुत्री कहीं न मिली।
दिनांक 27.05.24 को गाँव से कुछ दूर कब्रिस्तान के पास मृतका का शव पड़ा मिला जिसके आधार पर मृतका के पति गब्बर उर्फ दयाराम व उसके दो भाईयों के विरूद्ध मृतका के पिता द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया। विवेचना के क्रम में साक्ष्य संकलन से गब्बर उर्फ दयाराम उपरोक्त द्वारा घटना कारित करने की पुष्टि होने पर अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लेकर माननीय न्यायालय रवाना किया गयाl
गिरफ्तार करने वाली टीम में
प्र.उ.नि.श्रवणचन्द्र, उ.नि.आदित्य कुमार, म.उ.नि.शालिनी सिंह, कां.अर्जुन कुमार और सर्विलांस टीम / एसओजी टीम का कार्य सराहनीय रहाl
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
9452137917
बलरामपुरl
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know