मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त चिकित्सालयों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता की गई।
 आज जेड.एस.आर्थो पैडिक मैटरनिटी एण्ड ट्रामा सेन्टर निकट गर्ल्स कालेज चैराहा बलरामपुर, खलीउल्लाह हास्पिटल रेहरा रोड़ तहसील उतरौला बलरामपुर, शोभा नर्सिंग होम उतरौला
बलरामपुर टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया 

 जनपद के समस्त अस्पतालों नर्सिंग होम आदि में फायर ऑडिट, इवैक्युएशन ड्रिल व अग्नि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए।    बलरामपुर।जनपद में वर्तमान में बढ़ते तापमान के कारण संभावित अग्नि दुर्घटनाओं के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मुकेश कुमार रस्तोगी के द्वारा अपर मुख्य सचिव गृह , प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा एवं जिलाधिकारी महोदय बलरामपुर श्री अरविन्द सिंह  के आदेशानुसार जनपद के समस्त अस्पताल ,नर्सिंग होम विशेषकर बच्चों के अस्पताल आदि में फायर ऑडिट ,इवैक्युएशन ड्रिल व अग्नि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के संबंध में विशेष चेकिंग अभियान आरंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि डा0 अनिल कुमार चैधरी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं श्री राजेश कुमार हंस पटल सहायक टीम के द्वारा बलरामपुर सदर के अन्तर्गत संचालित दिनांक दिनांक 31-05-2024 को जेड0एस0 आर्थो पैडिक मैटरनिटी एण्ड ट्रामा सेन्टर निकट गल्र्स कालेज चैराहा बलरामपुर, खलीउल्लाह हास्पिटल रेहरा रोड़ तहसील उतरौला बलरामपुर ,शोभा नर्सिंग होम उतरौला बलरामपुर टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया में निरीक्षण किया गया जहां पर टीम के द्वारा फायर ऑडिट, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर औचक निरीक्षण किया उन्होंने नर्सिंग होम में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि जनपद के समस्त अस्पतालों नर्सिंग होम विशेषकर बच्चों के अस्पतालों आदि में फायर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एवं इवैक्युएशन ड्रिल आदि के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं , उन्होंने समस्त अस्पतालों को निर्देशित किया कि फायर रिस्क के अनुसार अग्नि सुरक्षा व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें तथा स्थल की क्षमता से अधिक व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए इसके साथ ही इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के दृष्टिगत विद्युत उपकरणों /तारों का इलेक्ट्रिकल ऑडिट कराकर विद्युत लोड के अनुसार उपकरण व तारों को अधिष्टापित कराया जाए। 
मुख़्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जनपद के समस्त नर्सिंग होम व अस्पतालों के  साथ ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध समस्त चिकित्सालय को निर्देशित किया गया है कि अपने अस्पतालों में समस्त आवश्यक  फायर ऑडिट, इवैक्युएशन ड्रिल व अग्नि सुरक्षा व्यवस्था का भली भांति प्रकार से निरीक्षण कर ले तथा अगर किसी भी स्तर पर कोई भी मामूली सी भी कमी हो तो उसे सही कराकर समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाए तथा 3 दिन के कार्य दिवस के अंदर जनपद के समस्त चिकित्सालय व नर्सिंग होम अपना प्रमाण पत्र /शपथ पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें ।उन्होंने बताया कि जिन अस्पताल व नर्सिंग होम के द्वारा प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा नहीं कराया जाएगा उनके विरुद्ध आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

        हिन्दी संवाद न्यूज़ से
        वी. संघर्ष की रिपोर्ट
          9452137917

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने