*दुधवा नेशनल पार्क के जंगल में विचरण करता हुआ हाथियों का झुंड*
लखनऊ/ लखीमपुर खीरी
दुधवा जंगल में पलिया से गौरीफंटा रोड पर जाते हुए सूठियाना रेंज एवं बनकटी रेंज के बीच देखा गया हाथियों का झुंड जिसमें इस झुंड में पूरा हाथियों का परिवार स्वच्छंद विचरण करते हुए दिखाई पड़ा. इस रास्ते से गुजरने वाले आम नागरिक एवं सैलानियों को यह दृश्य बहुत ही रोमांचित करते हैं जिससे लगातार सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
यह रोड दुधवा कैंपस से होते हुए गोरी फंटा नेपाल बॉर्डर तक जाती है इस रास्ते से काफी व्यापार होता है .
जंगल के तुरंत बाद आदिवासी क्षेत्र लगता है जिसे चंदन चौकी के नाम से जाना जाता है जहां पर थारू जनजाति बहुतायत संख्या में रहती है.
वन्य जीव संरक्षण नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व का दर्जा जबसे प्राप्त हुआ है तब से यहां के जंगल के जीव जंतुओं में काफी बढ़ोतरी हुई है क्योंकि इनकी रखवाली पूर्णतया वन विभाग बहुत ही सतर्कता के साथ करता है इसलिए यहां पर शेर, भालू, हाथी, गैङा ,हिरण चीतल, गीदड़, भेड़िया एवं अन्य सरीसृप जीव जंतुओं के साथ-साथ चिड़ियों की बहुतायद प्रजातियां में पाई जाती है.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know