औरैया // शास्त्रीनगर वार्ड में जलभराव की दशकों पुरानी समस्या का जल्द ही समाधान होगा, इसके लिए यहां जलभराव की समस्या के समाधान के लिए लगभग ढाई वर्ष पहले कलेक्शन चैंबर और राइजिंग लाइन बिछाने के अधूरे काम को शुरू किया जाएगा,शास्त्रीनगर वार्ड की गलियां मुख्य सड़क मार्ग से काफी नीची हैं, प्रतिदिन घरों से निकलने वाले पानी को सुबह और शाम पंप लगाकर मुख्य नाले पहुंचाना पड़ता है। कई दशकों से यह समस्या बनी हुई है। बरसात के समय दिबियापुर के मुख्य बाजार, बड़ी सब्जी मंडी जाने वाली गली समेत पूरे वार्ड की गलियों में घुटनों तक पानी भर जाता है। इस समस्या को अमर उजाला ने 10 जनवरी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस समस्या के निदान के लिए नगर पंचायत दिबियापुर ने लगभग ढाई वर्ष पूर्व यहां कलेक्शन चैंबर बनाकर पंप हाउस के जरिए पानी को निकालने की प्रक्रिया शुरू की थी,लगभग 91 लाख रुपए के इस प्रोजेक्ट को तैयार करने की जिम्मेदारी जल निगम नगरीय को सौंपी गई थी, इस प्रोजेक्ट में कलेक्शन चैंबर, पंप हाउस एवं फफूंद चौराहे तक राइजिंग लाइन बिछाकर जल भराव की समस्या को समाप्त किया जाना था। कलेक्शन चैंबर का निर्माण पूरा हो गया था इसके बाद कलेक्शन चैंबर के ऊपर बनने वाले पंप हाउस के निर्माण को लेकर पास में रहने वाली एक महिला कोर्ट चली गई, इसके बाद से पंप हाउस का निर्माण लटका पड़ा है, इस बीच फफूंद चौराहे तक राइजिंग लाइन बिछाई जा चुकी है।
औरैया :- शास्त्री नगर में दशकों पुरानी जलभराव की समस्या होगी जल्द दूर।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know