दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओ के सम्मान व सुरक्षा के खिलाफ होने वाले
अपराधों को लेकर काफ़ी सजग रहते है और सूबे के मुखिया
खुले मंच से कहते रहते है अगर महिलाओ और लड़कियों साथ कोई छेड़छाड़ करेगा तो अगले चौराहे पर यमराज उसका इंतज़ार कर रहे होंगे |
बताते चलें कि हाल ही मे प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे दिल को झकझोर देने वाली घटना प्रकाश मे आई है |
ताज़ा मामला लखनऊ के थाना पारा अंतर्गत आने वाले क्षेत्र बुद्धेश्वर से संबंधित है |
जहाँ पर एक प्रसिद्ध महिला गायिका पूजा काल्पनिक नाम के साथ साहूकार बृजेश यादव ने विगत एक वर्ष पूर्व अपने कार्यलय मे ब्याज पर पैसे देने के बहाने बुलाकर दुष्कर्म किया पीड़िता के अनुसार साहूकार बृजेश यादव ने गायिका को कोल्ड ड्रिंक मे नशीला पदर्थ मिलाकर पिलाया पीडिता के बेहोस होने पर बलात्कार
जैसी जघन्य घटना को अंजाम दिया और वीडियो ग्राफ़ी व नग्न तस्वीरें खींच ली और उसी के बल पर पीड़िता को धमका कर बराबर यौन शोषण करता रहा काफी जद्दोजहद के बाद 25 अप्रैल 2024 को पीड़िता की तहरीर पर थाना पारा की पुलिस ने बृजेश यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 154 के तहत धारा 328,376,377 व 506 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया परन्तु दुर्भाग्य कि लगभग सत्रह दिन व्यतीत होने के बावजूद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं| पीड़िता की मानें तो आरोपी बृजेश यादव आज भी खुले आम घूम रहा है और अलग -अलग नंबरों से कॉल कर पीड़िता को परिणाम भुगतने की धमकी दिलवाता रहता है लेकिन थाना पारा की पुलिस मूकदर्शक बनी है थाना पारा पुलिस की लाचर कार्य शैली पुलिस पर सवालिया निशान लगा रही है|
खबर लिखें जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी देखना दिलचस्प होगा कि उच्चाधिकारी मामले में कोई कठोर कदम उठाएंगे या फिर मामले को दबा दिया जायेगा|
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know