संवाददाता रणजीत जीनगर
पिंडवाडा: स्थानीय विद्यालय में ग्रीष्मकालीन व्यवस्था के तहत पक्षीघर बनाएं गए | कार्यवाहक संस्था प्रधान जितेंद्र रावल ने बताया कि शिक्षक खुशवंत कुमार माली और प्रकाश पूरी के निर्देशन में विद्यालय के छात्रों ने सुंदर पक्षीघर बनाएं |पक्षी घर बनाने, सजाने में छात्रों की रुचि व आनंद देखते बन रहा था| प्रवेश हेतु एक दरवाजा, दो रोशनदानिया, घास पुश का सजा बिस्तर, पर्याप्त हवा, रोशनी की व्यवस्था सुंदर बन पड़ रही थी | छात्रों के पक्षी घरों को विद्यालय मे विभिन्न स्थलों तथा वृक्षों की टहनियों पर बांधा गया | ताकि पक्षियों को सुरक्षित प्राकृतिक आवास मिल सके | छात्रों के विभिन्न दलों ने पक्षियों हेतु लगायें परिंडो को जल से भरकर तर कर दिया | इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राम सिंह सैनी तथा राकेश कुमार सोलंकी, शिवांश दीक्षित, सोनाराम मीना, मनोहर सिंह, निर्मला कोली, हीरालाल दहिया, मुकेश कुमार, गंगा सिंह, खीम सिंह, ताराचंद भार्गव, नरसाराम, चेतन प्रजापत,जिगर राजपुरोहित, मनीला खंडेलवाल आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know