मथुरा । फोगला आश्रम वृंदावन स्थित श्री राधा विनोद आश्रम में आयोजित श्री मद भागवत सप्ता ज्ञानयग के सातवें दिन व्यास गद्दी से प्रवचन करते हुए आचार्य सुंदर तिवारी ने कहा कि श्री मद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में श्रवण मात्र से मानव का कल्याण हो जाता है। मानव अपना कल्याण करने के लिए भागवत कथा को जरूर अपने जीवन में उतारना चाहिए। जिससे कल्याण हो सके। भागवत ऐसा ग्रंथ है जो मानव को अंधकार से प्रकाश में लाने का काम करता है । श्रोताओं ने भागवत व्यास आचार्य सुंदर तिवारी का पटुका पगड़ी पहनाकर ,पुष्प वर्साकर भव्य स्वागत किया। संस्कृत विद्यालय धर्मसंघ के प्राचार्य श्री सनत जी ने सनातन धर्म के प्रचार प्रसार पर विशेष जोर दिए। इस अवसर पर युवक मंगल दल जौनाई के अध्यक्ष पंडित धीरज पचौरी ,पूर्व सभासद राधा कृष्ण पाठक, आचार्य शिवम मिश्रा,आचार्य सत्यम मिश्रा, नवनीत मिश्रा आदि मोजूद रहे।
भागवत कथा के श्रवण मात्र से हो जाता है मानव का कल्याण :भागवत वक्ता सुंदर तिवारी
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know