जौनपुर। प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की जांच में बसपा, सपा समेत एक दर्जन प्रत्याशियों का पर्चा निरस्त

जौनपुर। जौनपुर और मछलीशहर संसदीय सीट से नामाकंन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के नामाकंन पत्रों की जांच हुई। जांच में बसपा प्रत्याशी श्रीकला सिंह, सपा प्रत्याशी शिव कन्या कुशवाहा समेत 12 उम्मीदवारों पर्चे अवैध पाये जाने पर निरस्त कर दिया गया। अब जौनपुर सीट से 26 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोकते नजर आयेगें।
 
मालूम हो कि बसपा ने श्रीकला सिंह का टिकट काटकर सांसद श्याम सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया है तथा सपा ने बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है, लेकिन बाबू सिंह कुशवाहा सेफ गेम के चक्कर में अपनी पत्नी शिवकन्या कुशवाहा का भी सपा से नामाकंन करवा दिया था। उधर मछलीशहर सीट से एक प्रत्याशी नामाकंन निरस्त हुआ है। इस सीट पर अब एक दर्जन उम्मीदवार मैदान में रहेगें है। 

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के नाम निर्देशन की संवीक्षा प्रक्रिया में जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य प्रेक्षक सी0 बी0 बलात तथा के0 लीलावती की उपस्थिति में नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी प्रत्याशियों/ प्रतिनिधियों के समक्ष की गई। जिसमें कुल 38 अभ्यर्थियों में से 26 के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए।
                     
इन लोगो पर्चा हुआ ख़ारिज 

73- जौनपुर संसदीय सीट से चंद्रमणि पांडे निर्दलीय, मो0 नौशाद निर्दलीय, बदरे आलम पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), नीलम कुमार समाज परिवर्तन पार्टी, श्यामलाल निर्दलीय, श्रीकला सिंह बहुजन समाज पार्टी, सोनू सिंह छत्रपति शिवाजी भारतीय गरीब पार्टी, शिवकन्या कुशवाहा समाजवादी पार्टी, यशवंत कुमार गुप्ता गांधियन पीपुल्स पार्टी, अश्वनी कुमार निर्दलीय, अमित निर्दलीय, संजीव कुमार प्रजापति निर्दलीय का नामांकन अस्वीकृत हुआ। इस प्रकार कल 26 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था जिन में 12 का नामांकन अस्वीकृत हो गया।
      
74- मछलीशहर संसदीय सीट से कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। जिसमें जनता कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार का नामांकन निरस्त हो गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने