बलरामपुर- एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर सभागार में मंगलवार को पंडित बिरजू महाराज कल्चरल क्लब के तत्वावधान में एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में काजल व मोहित कश्यप ने बाजी मारी।
प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य व क्लब अध्यक्ष प्रो0 जे पी पाण्डेय व मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। विजयी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि जब नृत्य की बात आती है, तो "अभ्यास हमेशा परिपूर्ण बनाता है" ।अभ्यास के प्रति एक मजबूत प्रतिबद्धता आपको लगातार सुधार करने की अनुमति देगी। आप धीरे-धीरे अपने लिए निर्धारित प्रत्येक मील के पत्थर तक पहुंच जाएंगे और अंततः अपने अंतिम लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। नृत्य के साथ, अभ्यास के माध्यम से निरंतर सुधार के लिए खुद को प्रतिबद्ध करना और नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए खुद को प्रेरित करना, आप जो भी करते हैं उसका हमेशा एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा। अपने कौशल को कभी हल्के में न लें! आगे बढ़ते रहें और लगातार नए लक्ष्य निर्धारित करें। कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ, इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप और भी बहुत कुछ हासिल करेंगे! मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह व समन्वयक डॉ अनामिका सिंह ने भी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। क्लब प्रभारी/ इंचार्ज प्रो0 रेखा विश्वकर्मा ने सभी का स्वागत किया। क्लब के सचिव व सह प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कोषाध्यक्ष डॉ स्वदेश भट्ट ने किया। निर्णायक मणिका मिश्रा, वर्षा सिंह व शिवम सिंह ने वेषभूषा व प्रस्तुति के आधार पर छात्रा वर्ग में बीए 4th सेमेस्टर की काजल को प्रथम व हर्षिता को द्वितीय तथा बीएससी 4th सेमेस्टर की अर्पिता मिश्रा को तृतीय स्थान के लिए चुना गया जबकि छात्र वर्ग में बीए 6th सेमेस्टर के मोहित कश्यप प्रथम , अभिषेक चौधरी द्वितीय व सदरुज जमा तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर डॉ वंदना सिंह,सीमा पाण्डेय, डॉ सुनील शुक्ल आदि मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
9452137917
बलरामपुर l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know