मथुरा।गोवर्धन/ गांव कुंजेरा में अनुसूचित जाति की बरात का डीजे बंद कराने पर बवाल हो गया। डीजे की गाड़ी का शीशा टूट गया। गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस-प्रशासन ने गांव जाकर मोर्चा संभाला। गांव में तनावपूर्ण माहौल है। पुलिस को किसी भी पक्ष ने प्रार्थना-पत्र नहीं दिया है।
गोवर्धन के गांव कुंजेरा का माहौल अचानक बिगड़ते बचा। शुक्रवार को गोवर्धन के गांव में विजय सिंह की बेटी की बरात कोसीकलां के गांव फूल घड़ी से कुंजेरा आई थी। बरात डीजे से गांव में फेरी करते हुए चढ़ रही थी।
आरोप है कि गांव के ही हरी दूधिया के बेटे राजपाल ने घर में दिल के मरीज होने की बात कहकर डीजे बंद कराने की बात कही। इससे बरातियों में और राजपाल में कहासुनी हो गई। इसके बाद राजपाल पक्ष के लोग एकत्रित हो गए। तभी किसी उपद्रवी ने बरात में चल रहे डीजे वाहन पर पथराव कर दिया। वाहन का शीशा तोड़ दिया।
बराती थाना गोवर्धन की राधाकुंड चौकी प्रभारी शैलेंद्र शर्मा के पास पहुंचे और डीजे बंद कराने तथा अभद्रता करने की बात कही। पुलिस ने ग्रामीणों का समझाकर मामला शांत कराया। हालांकि गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है।
लड़की के पक्ष के लोगों ने बताया, बरात चढ़ाने को लेकर ठाकुरों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए डीजे बंद करा दिया। डीजे बंद कराकर वाहन के शीशे तोड़ दिए।
ठाकुर समाज के लोगों ने बताया, डीजे तेज ध्वनि के साथ बजा रहे थे। दिल के मरीज के कारण आवाज कम करने पर गाली-गलौज हुई थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र ने बताया, गांव में शांति है। किसी भी पक्ष से कोई प्रार्थना-पत्र नहीं मिला है। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know