मथुरा।उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद मथुरा का प्रतिनिधिमंडल जनपद मैनपुरी एवं आगरा में संपन्न होने वाले निर्वाचन में लगाई गई शिक्षकों की ड्यूटी के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा से मिला ।
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि जनपद मथुरा से लगभग 280 शिक्षकों की ड्यूटी जनपद मैनपुरी में तथा 500 के लगभग शिक्षकों की ड्यूटी जनपद आगरा में लगाई गई है इस हेतु शिक्षकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य विकास अधिकारी से मांग की कि शिक्षकों को जनपद मैनपुरी एवं आगरा के किसी भी प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने से छूट प्रदान की जाए साथ ही ड्यूटी से एक दिन पहले जाने एवं ड्यूटी करने के उपरांत वापस लौट कर आने हेतु बसों की व्यवस्था की जाए तथा रात्रि विश्राम के लिए उपयुक्त स्थान एवं खाने-पीने की व्यवस्था की जाए तथा निर्वाचन संपन्न होने के उपरांत 6 बजे ही जनपद मथुरा के कर्मचारी एवं शिक्षकों को ड्यूटी से मुक्त कर दिया जाए। उक्त सभी का तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आपकी सभी मांगों को मान लिया जाएगा किसी भी शिक्षक को जनपद मैनपुरी एवं आगरा में प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता नहीं है। सभी को बसों के द्वारा ड्यूटी स्थल तक पहुंचाया जाएगा एवं वापस लाने की भी व्यवस्था की जाएगी ।उनके ठहरने एवं खाने का समुचित इंतजाम किया जाएगा ।जनपद आगरा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों की सूची आज ही उपलब्ध करा दी जाएगी तथा 1 मई को वेटरनरी कॉलेज के सभागार में आगरा ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को शॉर्ट ब्रीफिंग प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा । सभी शिक्षक हमारे हैं उनको कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र सारस्वत, जिला अध्यक्ष अतुल सारस्वत, जिला महामंत्री लक्ष्मी नारायण, जिला कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, राजीव पचौरी, गौरव यादव, कृष्ण कुमार सारस्वत ,अरविन्द शर्मा ,सुजीत वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know