मथुरा।आज 28 को मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने पीलो शुद्ध पानी सेवा फाउण्डेशन नोयडा द्वारा राजीव भवन के मुख्य द्वार पर स्थापित वाटर ए.टी.एम. का उद्घाटन फीता काटकर किया। उक्त वाटर ए.टी.एम. पंजाब नेशनल बैंक के सौजन्य से सी.एस.आर. फण्ड के अर्न्तगत स्थापित कराया गया है। वाटर ए.टी.एम. की स्थापना मुख्य विकास अधिकारी के अथक प्रयासों से सम्भव हो सका है, जिससे राजीव भवन में चली आ रही पेय जल समस्या का निराकरण सम्भव हो सकेगा। अब राजीव भवन मे आने वाली आम जनता को इस भीषण गर्मी में शुद्ध व मीठे पेय जल की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध हो सकेगी।
उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से गरिमा खरे जिला विकास अधिकारी, ए०के० उपाध्याय परियोजना निदेशक डी०आर०डी०ए० विजय कुमार पाण्डेय डी०सी० मनेरगा, दुष्यन्त कुमार सिंह डी०सी० एन०आर०एल०एम०, किरन चौधरी डी०पी०आर०ओ०, समाज कल्याण अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी (विकास) तथा पंजाब नेशनल बैंक के अलीगढ सर्किल से उप महाप्रबन्धक राजेश कुमार, ए.जी.एम. राजेश कुमार पाण्डेय, डी०सी० यतेन्द्र गौतम, सीनियर मैनेजन चन्द्रपाल घोष, रामेश्वर पासवान, तेजबहादुर राधा शर्मा एवं गीतिका वर्मा व अन्य उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know