मथुरा।चौमुहा हाईवे किनारे की 10 वीघा  के जमीन के मामले में दूसरा पक्ष आया मीडिया के सामने दूसरे पक्ष की तरफ से इस 10 वीघा जमीन के मालिक हरि गोपाल उर्फ मुन्नालाल शर्मा पुत्र रघुनाथ शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मैं खुद फिलहाल हार्ड का पेशेंट और मुझे डॉक्टर ने बेड रेस्ट के लिए बोला है  आज मुझे अखबार और चैनलों के माध्यम से पता चली की मेरी निजी जमीन में खड़े
पेड़ों में आग लगा दी तो मैंने मौके पर आकर  देखा तब मुझे पता चला बाबा राम भरोसी ने व उनके साथ कुछ अज्ञात लोगों ने मंदिर जमीन बाताकर शनिवार  शाम को पेड़ों में आग लगा दी है और मौके पर आग लगाते हुए कुछ लोगों ने बाबा को देखा था और बाबा इसको मंदिर सीताराम जी  की जमीन बाताकर मेरी निजी जमीन के  कुछ हिस्से को हड़पना चाहता  हैं जबकि यह मेरी निजी जमीन है और बाबा जिस मंदिर की जमीन के बारे में कह रहा  हैं वह मंदिर सीताराम जी  की जमीन अलग है मंदिर की जमीन के और मेरी जमीन के बीच में एक किसान की जमीन और है  मंदिर  की जमीन राजस्व अभिलेख खतौनी 77 नंबर है अलग से है नक्शा में  दर्ज है  और उस जमीन  पर बाबा का और  मंदिर महंत हरिकांत शर्मा का बरसों से विवाद चल रहा है मुझे उस जमीन से कोई लेना देना नहीं है और जिस जमीन पर बाबा ने आग लगाई है वह मेरी यह 10 वीघा मेरे नाम है और इसके मुझ पर पूरे कागजात है मेरा राजस्व अभिलेख खतौनी में  77  / 1 व  82  /1  हरि गोपाल के नाम से दर्ज है और मैंने इस 10 बीघा जमीन पर बैंक ऑफ़ बडौदा शाखा छटीकरा से मैं लोन ले रखा है और यह बाबा खुद फर्जी है इस पर लगभग एक दर्जन मुकदमा विभिन्न धाराओं में अलग-अलग न्यायालय में पंजीकृत हैं और यह शासन प्रशासन को गुमराह कर रहा है


बाइट   हरि गोपाल उर्फ मुन्नालाल शर्मा जमीन मालिक

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने