औरैया // जिले की एक मात्र नगर पालिका परिषद औरैया के अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने बुधवार को समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ते हुए भाजपा का दामन थाम लिया। पालिका अध्यक्ष के घर पहुंचे भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह व सांसद प्रत्याशी डॉ.रामशंकर कठेरिया उन्हें बीजेपी का पटका पहनाकर स्वागत किया इससे एक दिन पहले सपा के मंच पर से जीत की हूकार भरी थी अचानक सपा को बीच मझधार में छोड़ते हुए भाजपा में शामिल हो गए लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के पक्ष में एक बड़ी मजबूती के तौर पर देखा जा रहा है एक दिन पहले मंडी समिति में आयोजित हुई सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता नजर आए थे,मंच से उन्होंने संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की थी,वहीं जनसभा के बाद अचानक बुधवार दोपहर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने जैसे ही सपा से नाता तोड़ा भाजपा के प्रत्याशी डॉ. रामशंकर कठेरिया ने उन्हें भगवा टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया इसके बाद उनके आवास पर भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह भी पहुंचे,जहां उन्होंने चेयरमैन को बीजेपी का पटका पहनाते हुए भाजपा में शामिल होने पर बधाई दी,औरैया शहर की सरकार का एकाएक भाजपा मय हो जाना सपा को कड़ा झटका लगने जैसा है, भाजपाइयों में इसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। जमकर जय श्रीराम के नारे लगे बता दें कि अनूप गुप्ता ने नगर पालिका चुनाव में सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था जीत दर्ज करते हुए चेयरमैन बने,वहीं अब वह भाजपा के हो गए हैं उनके साथ भारी संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
औरैया :- बीच धार में सपा का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know