उत्तर प्रदेश महराजगंज।आपको अवगत करना है कि मैं श्यामसुंदर दास चौरसिया निर्दलीय व मेरी पत्नी श्रीमती रीना चौरसिया ने जनहित किसान पार्टी से लोकसभा 63 महराजगंज से दिनाँक 14-05-2024 को दो दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया था जिसमें हम दोनों लोगो को एक ही जैसी तीन कमियां बताई गई।कमियां इस प्रकार है 1:- 2×2.5 का फोटो के साथ शपथ पत्र की फोटो 3 माह के अन्दर का है।2:- प्रारूप 26 में अधिवक्ता द्वारा वैरिफिकेशन नही किया गया है जो वैरिफिकेशन किया गया था।3:- प्रारूप 26 में 6a अधिवक्ता के कॉलम को खाली बताया गया था जोकि सरासर गलत है।हमारे द्वारा कोई भी कॉलम खाली नही छोड़ा गया है।कोई भी व्यक्ति जाकर देख सकता है।फिर भी इन तीनो कमियों को लेकर शपथ पत्र के साथ तैयार करके आज 15-05-2024 निर्वाचन अधिकारी को देने के लिए हस्ताक्षर बना रहे थे तो निर्वाचन अधिकारी द्वारा कहा गया की अभी आप बाहर जाए आप को थोड़ी देर बाद बुलाया जाएगा तब जो भी बाकी है पूरा करवा लिया जाएगा।हम दोनों लोग बाहर चले गए उसके कुछ देर बाद निर्वाचन कार्यालय में अन्दर बुलाया गया और नोटिस रिसीव करवाने लगे की आप लोगो का नामांकन खारिज हो गया।
पर्चे को जाँचने के विषय पर कार्यालय के अन्दर पर्चे के साथ तनिक सा टाइम नही दिया गया न हमारे सामने पर्चा जाँच किया गया है।जिला निर्वाचन अधिकारी व समस्त ARO सहयोगियों द्वारा हमसे 13-05-2024 को भी झूठ बोला गया था और नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया था समय समाप्त हो गया है बता कर वापस कर दिया गया था।हम लोगो के पर्चा जाँच में कोई सहयोग इस कारण नही किया गया कि मेरे द्वारा श्री पंकज चौधरी जी के पर्चे में धनेवा धनेई महराजगंज में स्थित मकान का कम वैल्यूएशन बताए जाने को लेकर आज दिनाँक 15-05-2024 को ही हमारे द्वारा लिखित आपत्ति जिला निर्वाचन अधिकारी महराजगंज को दी गयी थी।हमारे साथ यह सब घटना सत्ता पक्ष के दबाव में घटी है क्योकि जनहित किसान पार्टी का उम्मीदवार श्री नरेन्द्र मोदी जी के खिलाफ भी चुनावी मैदान में है जिनका नाम बाबा विजय नंदन निषाद है एवं हमारे द्वारा श्री पंकज चौधरी जी के नामांकन में आपत्ति ना डाले होते और मोदी जी के खिलाफ उम्मीदवार न उतारे होते तो शायद हमारे पर्चे को खारिज नही किया जाता।
नामांकन खारिज किये जाने की संभावना के चलते ही हमने अपने साथ साथ अपनी पत्नी श्रीमती रीना चौरसिया जी को भी नामांकन पत्र दाखिल करवाया था।आप सभी को मालूम है कि 6 अप्रैल 2024 को भाजपा जिला मुख्यालय लखनऊ में जनहित किसान पार्टी को NDA गठबंधन में शामिल किया गया था लेकिन हमारे को सीट न मिलने पर हम लोगो द्वारा 5 मई 2024 को जनपद महराजगंज में कार्यकताओ की बैठक बुलाकर गठबंधन समाप्ति की घोषणा की गई थी और संकल्प लिया गया था कि हम लोग सदैव के लिए भाजपा का बहिष्कार करते है और भाजपा को मतदान और समर्थन नही करेंगे और घोषणा की गई थी कि जनहित किसान पार्टी स्वतंत्र रूप से चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा करती है।भाजपा द्वारा सुरु से ही चौरसिया समाज के साथ किसानों बेरोजगारों व पिछड़े दलित अल्पसंख्यक व गरीब अगड़े समाज के साथ भी राजनीतिक भागीदारी के विषय पर षडयंत्र करके सभी का अधिकार हड़पने का काम करती आ रही है।हम इस महराजगंज की घटना को इलाहाबाद हाईकोर्ट लेकर जा रहे हैं और इस घटना के विषय में जन जन को अवगत कराएंगे की भाजपा लोकतंत्र व संविधान के खिलाफ कार्य कर रही है।और देश में एकक्षत्र राज करने के लिए सभी नियमो को ताक पर रख कर कानून की धज्जियां उड़ा रही है।आमजन को हम अपील करते हैं कि कृपया इस लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक मतदान करे और सत्यमेव जयते का संदेश दे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know