जौनपुर। अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर मतदाता जागरूकता अभियान
जौनपुर। अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के द्वारा अल्फावेट प्री स्कूल रूहट्टा में मातृ दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान और शपथ अभियान का आयोजन किया गया। मेरा पहला वोट देश के लिए थीम पर नव मतदाता बच्चियों को जागरूक एवं प्रेरित किया गया।
अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने कहा कि स्वस्थ एवं प्रगतिशील लोकतंत्र के निर्माण के लिए जाति, धर्म, वर्ग के संकुचित मतवादो से उपर उठकर संपूर्ण राष्ट्र के कल्याण एवं विकास को ध्यान में रखते हुए शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए। आशीष श्रीवास्तव और अनु श्रीवास्तव ने कहा कि आज देश हित मे हम सबकों अपने बहुमूल्य वोट के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। महिला दिवस के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बहुत सारी माताओं बहनो नें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम में ट्रस्ट की सचिव मीरा अग्रहरी, मीना गुप्ता, डॉ श्वेता गुप्ता डॉ आर के गुप्ता, आकॉक्षा श्रीवास्तव, मलिका जायसवाल, स्नेहा सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव के साथ बहुत सारी महिलाएं और बच्चियां उपस्थित रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know