अंबेडकरनगर
 विपक्षी दलों के नेताओं का भाजपा की तरफ आकर्षण बढ़ता जा रहा है कि भाजपा में शामिल होने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं की लाइन लगी हुई है।शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय लखनऊ में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश महामंत्री संजय राय,परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह की उपस्थिति में भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी की प्रेरणा से अकबरपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा,सभासदों और समाजवादी युवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर संदीप सिंह सन्नी को समर्थक कार्यकर्ताओं सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराया।  भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर उपरोक्त नेताओं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्य और संगठन की नीतियों में विश्वास रखते हुए भाजपा में शामिल हुए नेताओं के साथ आए जनाधार से लोक सभा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय के जीत की अंतर को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। कहा कि अब यह पूरी तरह से स्पष्ट होता जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय 2 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज करके लोक सभा क्षेत्र को विकसित लोक सभा क्षेत्र बना देंगे। लोक सभा प्रत्याशी सांसद रितेश पाण्डेय,भाजपा  जिला प्रभारी शिव नायक वर्मा,लोक सभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू,लोक सभा संयोजक अवधेश द्विवेदी,जिला/लोक सभा मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने भी उपरोक्त नेताओं को भाजपा में शामिल होने पर बधाई दिया है।दूसरे तरफ पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री विद्यावती राजभर ने बलुआ बहादुरपुर के एक कार्यक्रम में सर्वजीत राजभर, शनि राजभर,परमानन्द,सत्यम कुमार, सूरज कुमार, भीम राजभर, कुलदीप राजभर सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने