उतरौला बलरामपुर हर साल की तरह इस साल भी मनकापुर रोड पर ग्राम मधपुर के निकट चांद औलिया में उर्स फैजुल आरेफीन हजरत अल्लामा मौलाना सूफी गुलाम आसी पिया का 22 वां सालाना चार दिवसीय उर्स मनाया जाएगा।
उर्स में हिन्दुस्तान के कोने कोने से हजारों की तादाद में जायरीन व हजरत के चाहने वालों की आमद शुरू हो गई है।
उक्त जानकारी आस्ताना औलिया के सज्जादा नशीन हजरत मौलाना सूफी जियाउल मुस्तफा ने बताया कि यह उर्स 16 मई 2024 से शुरू होगा। जो 19 मई 2024 को समाप्त होगा। उर्स में देश के विभिन्न प्रांतों उत्तर प्रदेश सहित महाराष्ट्र, गुजरात,केरल,बंगाल,बिहार, राजस्थान, दिल्ली आदि स्थानों से हजरत के मुरीदेन व उनके चाहने वालों का जमावड़ा रहता है।
उन्होंने यह भी बताया कि उर्स में तकरीरी प्रोग्राम,खानकाही कव्वाली व मुशायरे का आयोजन भी किया जायेगा है जिसमें मुल्क के मशहूर कव्वाल शायर व उलेमा अपना कलाम पेश करेंगें। उर्स में बाहर से आने वाले जायरीनों के ठहरने,व खाने पीने का मुकम्मल इंतजाम भी किया जाता है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know