औरैया // गर्मी में बढ़ी बिजली की मांग का असर व्यवस्था पर पड़ने लगा है बुधवार को ओवरलोड होने के चलते शहर में कई स्थानों पर फॉल्ट हुए वहीं ट्रांसफार्मर ठीक न होने से लोगों को 12 से 13 घंटी की बिजली कटौती से जूझना पड़ा,कटौती से लोगों को जहां भीषण गर्मी से परेशान होना पड़ा वहीं पीने के पानी के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही,पिछले 4 दिनों से शहर के मोहल्ला ओमनगर और ब्रह्मनगर के बाशिदों को सबसे अधिक बिजली कटौती का सामाना करना पड़ रहा है इन मोहल्लों के लगभग 260 उपभोक्ताओं को पिछले 24 घंटों में 3 से 4 घंटे ही बिजली नसीब हो सकी है इन मोहल्ले के उपभोक्ताओं की मानें तो उन्हें पिछली दो रातें जागकर ही गुजारने को मजबूर होना पड़ा है दिन में भी कटौती रही यही हाल बुधवार के दिन में भी रहा बिजली घर प्रथम के अंतर्गत पिछले 24 घंटे में कई स्थानों पर फॉल्ट की सूचनाएं रहीं जिन्हें ठीक करने के लिए लाइनमैनों ने 3 से 4 घंटे तक पसीना बहाया, लेकिन आपूर्ति तभी शुरू हो सकी जब उस फीडर के अंतर्गत हुए सभी फाॅल्टों को ठीक किया गया अधिकांश मोहल्लों में लो वोल्टेज की समस्या को दूर किया गया है जबकि मंडी समिति के पीछे बनारसीदास, फफूंद रोड, पढ़ीन दरवाजा और तकिया में लोग अभी भी लो-वोल्टेज की समस्या से जूझते दिखे एसडीओ अजय गुप्ता ने बताया कि ब्रह्मनगर में ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण समस्या थी जिसे ठीक करा दिया गया है देर शाम को चलीं तेज हवाओं के कारण पूरे शहर की आपूर्ति कुछ देर के लिए बंद की गई थी जिसे शुरू करा दिया गया है।
औरैया :- कई स्थानों पर हुए फाॅल्ट से बिजली संकट बढ़ा।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know