पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से अनुपालन के दृष्टिगत चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन, सघन चेकिंग अभियान के दौरान बिना अनुमति की चलाई जा रही वाहन संख्या RJ14UD 7337 XUV 500 व प्रचार सामग्री को सीज कर किया गया अभियोग पंजीकृतl
आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से अनुपालन के दृष्टिगत जनपद बलरामपुर में चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन, सघन चेकिंग अभियान के दौरान कस्बा श्रीदत्तगंज के पास दिनांक 12.05.2024 को वाहन संख्या RJ14UD 7337 XUV 500 जिसको चेक किया गया, तो वाहन के कोई कागजात मौजूद नहीं मिले एवं वाहन में सवार चालक व एक अन्य व्यक्ति द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रचार प्रसार किया जा रहा था।
बिना किसी वैध अनुमति के पार्टी के प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न प्रकार के सामग्री को ( पार्टी का गमछा, झंडा, टोपी, व विजिटिंग कार्ड समाजवादी पार्टी के नाम से छपे हुए ) प्रचार में लोगों को वितरित किए जा रहे थे।
उक्त के संबंध में वाहन उपयोग हेतु कोई अनुमति पास नही था।
राजस्थान नंबर की वाहन जो बिना उचित कागजो के चलाई जा रही थी, को अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है।
बिना वैध अनुमति के सामग्रियों के प्रचार प्रसार में संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष✍️
9452137917
बलरामपुरl
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know