आज एम. एल. के. कॉलेज, बलरामपुर
के वाणिज्य विभाग मे  सॉफ्ट स्किल प्रोग्राम के अन्तर्गत Digital payment : Pros and Con's विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन प्रोफेसर जेपी पांडे जी के निर्देशन में किया गयाl  इसके मुख्य वक्ता डॉ पवन कुमार सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर बी बी ए  विभाग ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल पेमेंट के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया डिजिटल पेमेंट के विभिन्न माध्यमों के प्रयोग से बिजनेस डेवलपमेंट वृद्धि किस प्रकार हुई और इसको प्रयोग करते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए  के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की विभाग की तरफ से डॉ एसके त्रिपाठी डॉ पी एन पाठक डॉ के के सिंह डॉ के पी मिश्र डॉ पी के श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया डॉ एस के त्रिपाठी प्रभारी वाणिज्य संकाय  ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद मुख्य वक्ता का परिचय डॉ के के सिंह ने कराया ।


      हिन्दी संवाद न्यूज़ से
        रिपोर्ट वी. संघर्ष
       9452137917
        बलरामपुर l

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने