मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी स्पष्टीकरण आदेश के अनुपालन की मांग को लेकर विगत 25 अक्टूबर से अनवरत रूप से जारी आंदोलन के आज दो सौ दिन पूरे हो गए हैं, परंतु तानाशाह प्रशासन अपनी हठधर्मिता पर अड़ा हुआ है। धरना स्थल पर संबोधित करते हुए धनगर समाज विकास समिति के अध्यक्ष सतीश धनगर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में समाज फर्स्ट पार्टी सेकंड की तर्ज पर चलते हुए एक जुटता का परिचय दे चुका है मथुरा का धनगर समाज। मथुरा के पैटर्न पर ही पूरे यूपी का धनगर समाज चल रहा है। यदि अभी भी प्रशासन अपनी तानाशाही से बाज नहीं आया तो मतगणना के बाद आंदोलन को धार देते हुए बहुत तेजी के साथ चलाया जाएगा, जो मथुरा में ही नहीं लखनऊ में भी हलचल पैदा कर देगा। धरना स्थल पर राष्ट्रीय धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर, हेमबाबू धनगर, रूपेश धनगर, इंजी. मेदाराम धनगर, बलवीर प्रधान, संजय प्रधान, चंद्र प्रकाश बृजवासी, तुलसीराम धनगर, डीसी वर्मा, कैप्टन हाकिम सिंह, यादराम धनगर, मुकेश धनगर, कमल सिंह धनगर, शिव सिंह धनगर, कैलाश ठेकेदार, कल्याण सिंह धनगर, बिन्ना प्रधान आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
अध्यक्षता सतीश धनगर ने और संचालन सोमवीर धनगर ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know