मथुरा।बलदेव। कस्बा व देहात क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती से लोग परेशान हैं। लोगों के अनुसार, बिजली आने व जाने का कोई वक्त तय नहीं है। इससे व्यापारी व किसान परेशान हैं। व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है।
स्थानीय युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा ने कहा कि पिछले करीब 15 दिनों से स्थिति ज्यादा
खराब है। 18-20 घंटे बिजली आपूर्ति के रोस्टर में 7-8 घंटे बिजली मिल रही है।
शिकायत के बाद भी तीन-तीन दिन तक अधिकारी सुनवाई नहीं करते हैं। भीषण गर्मी में बिना बिजली के लोगों को खासी दिक्कत हो रही है। इससे स्थानीय व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।सुजीत वर्मा ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से समस्या के समाधान की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know