जौनपुर। गीत गाकर मतदान को थर्ड जेंडर ने किया प्रेरित

जौनपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार मतदाता जागरुकता अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में नई पहल करते हुए थर्ड जेंडर काजल किन्नर को स्वीप आईकॉन बनाया गया है। जो अपनी टीम के साथ लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रही हैं। मतदाताओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए इनके माध्यम से सभी का ध्यान आकर्षित किया गया है। 
          
चुनाव डिस्ट्रिक्ट आइकॉन बनने के बाद काजल किन्नर, चांदनी किन्नर व रानी किन्नर अपनी टीम के साथ बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं। ये किन्नर टीम घर-घर पहुंचकर महिला, पुरुष, दिव्यांग सहित सभी लोगों को मतदान करने के लिये जागरूक कर रही हैं। इसके साथ ही पहली बार वोटिंग के लिए उत्साहित युवाओं को भी प्रेरित कर रही है। सोमवार को जनक कुमारी इन्टर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उक्त किन्नर टीम द्वारा अपने अन्दाज मे कई गीत गाकर व नृत्य करते हुए लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। गीत के बोल- घर आजा परदेसी- तेरा वोट बुलाये रे। जागो रे जागो मतदाता। ले तो आए हो हमें सपनो के गाँव में। तुम आये तो आया मुझे याद, गली में आज चांद निकला आदि गाने गाकर सभी को वोट करने हेतु प्रेरित किया। 
             
डिस्ट्रिक्ट आइकॉन काजल किन्नर ने सभी लोगों को मतदान करने के लिये प्रोत्साहित करते हुए समझाया कि मतदान के दिन सबसे पहले वे सभी अपने बूथ पहुंचें, साथ ही एक सच्चे भारतीय नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए वोट जरूर करें। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए उन्हें आइकॉन बनाया गया है, इससे वो काफी उत्साहित हैं और उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। इसलिए लोगों को मतदान करने के लिये जागरूक कर रही हैं, सभी लोग उनका सहयोग भी कर रहे हैं।  
           
चांदनी किन्नर ने कहा कि हम लोग शादी वाले घरो व जिनके घर बच्चे पैदा हुए हैं व अन्य घरों में जा रहे हैं शुभकामनाएं देते हैं और लोगों को मतदान के लिये जागरुक कर रहे हैं, और सभी लोगो को वोट करने के लिए भी कह रहे है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील किया कि 25 मई को अपना वोट जरुर करें।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने लोगों को मतदान की शपथ दिलाई शिवानी किन्नर, करीना किन्नर, विपनेश श्रीवास्तव, बृजेन्द्र प्रसाद व अभिषेक, सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं छात्र, छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने