औरैया // जिले में शान्ति पूर्ण मतदान लगातार जारी लगभग दोपहर होने तक 29 प्रतिशत मतदान का अनुमान जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने के कारण आम जनता मतदान बूथ पर बिना किसी परेशानी के निडर होकर बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे जिसमें महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा दिख रही है निर्वाचन से सम्बंधित जिले के आला अधिकारियों का भ्रमण लगातार जारी है सेक्टर मजिस्ट्रेट भी लगातार जिले के सभी पोलिंग बूथ पर हर घण्टे में पहुंच रहे है जिससे कोई भी अराजकता न फैला पाए औरैया जिला हमेशा ही शांति पूर्ण मतदान के लिए जाना जाता है वोटिंग के मामले में हमेशा उच्च स्थान पर रहा है स्थानीय पुलिस प्रशासन भी लगातार सतर्कता बरतें हुए है जिससे अन्तिम समय तक शान्ति पूर्ण मतदान जारी रहे जिले की बिधूना और सहार ब्लॉक में महिलाओं की हिस्सेदारी ज्यादा देखने को मिल रही है औरैया जनपद की कन्नौज लोक सभा हॉट सीट होने के कारण यहां समाजवादी पार्टी और बीजेपी में काटें की टक्कर है हॉट सीट इसलिए हो जाती है क्यों की यहां से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्वयं मैदान पर है और दूसरी तरफ बीजेपी नेता सुब्रत पाठक है जो वर्तमान में यहां से मौजूदा सांसद है।
औरैया :- जनपद में चौथे चरण का मतदान लगातार शान्ति पूर्ण जारी।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know