औरैया // जिले को जालौन जिले से जोड़ने वाली यमुना नदी पर टू लेन पुल बनाने के लिए शासनादेश जारी होने के बाद निर्माण की दिशा में कदम बढ़ गए हैं। छह बीघा जमीन अधिगृहित कर ली गई है कार्यदाई संस्था की ओर से यमुना किनारे मिट्टी के सैंपल भी जुटाए जा रहे हैं,विलराया पनवाड़ी मार्ग पर औरैया व जालौन जिले को जोड़ने वाले शेरगढ़ घाट पर जल्द ही एक नए पुल का निर्माण शुरू होगा, 151 करोड़ रुपये से बनने वाले इस पुल के लिए शासन ने पहले ही 22.69 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी थी। इसके साथ ही विलरायां पनवाड़ी स्टेट हाइवे पर औरैया के शेरगढ़ घाट से बेला तक फोरलेन होने से छूटे मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया तेज हो सकेगी,हालांकि अभी यमुना नदी पर एक पुल बना हुआ है। फिलहाल दोनों जिलों के लोग आवागमन के लिए इसी पुल का उपयोग करते हैं।l इस पुल के बन जाने से ककोर मुख्यालय से औरैया शहर होते हुए यमुना नदी पर पुल के फोरलेन होने से औरैया और जालौन जिले के मुख्यालय भी आपस में फोरलेन से जुड़ेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार 870 मीटर लंबा नया पुल 151 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा,इसके लिए शासन ने 22.69 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है यमुना नदी पर नया पुल सेतु निगम बनाएगा,नया पुल बनने से कई जिलों के लोगों का यातायात होगा सुगम विलरायां पनवाड़ी स्टेट हाइवे पर स्थित यमुना नदी पर पड़ने वाले शेरगढ़ घाट पर नए पुल के बनने से इसका लाभ कई जिलों के लोगों को मिलेगा यह मार्ग औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा जिलों से लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज होकर गुजरता है राजमार्ग पर स्थित जिलों के साथ फर्रूखाबाद, झांसी, शाहजहांपुर जिलों के वाहन भी राजमार्ग से होकर आवागमन करते हैं,सेतु निगम के डीपीएम एके सिंह का कहना है कि नए पुल का निर्माण जल्द शुरू होगा,इसके पहले पुल निर्माण में लगने वाले इंजीनियरों व कर्मचारियों के ठहरने के लिए आवास निर्माण कराए जाने हैं इसके लिए जालौन जिले की सीमा में छह बीघा खेत को काम पूरा होने तक अस्थाई रूप से अधिगृहित किया गया है,इसके अलावा कार्य योजना के तहत समय-समय पर मिट्टी के सैंपल भी लिए जा रहे हैं।
औरैया :- नए पुल के निर्माण के लिए मिट्टी की सैंपलिंग शुरू।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know