जौनपुर। भीषण गर्मी पड़ने के बावजूद मदरसों में शिक्षण कार्य जारी
बच्चों के स्वास्थ्य पर पढ़ रहा बुरा असर,अवकाश का आदेश न होने से मदरसा संचालक हो रहे परेशान
जौनपुर। इन दिनों उत्तर भारत में गर्मी का क़हर शबाब पर है और गर्मी ने अब तक के सारे रिकार्ड को तोड़ दिया है। दिल्ली में पारा 50 डिग्री पार कर चुका है। जौनपुर में भी प्रचंड गर्मी का असर दिखाई पड़ रहा है चिलचिलाती धूप व उमस होने से आम नागरिक आवश्यक कार्य करने हेतु ही घरो से बाहर निकलते हैं। बाकी समय घरों में रहना ही बेहतर समझ कर दुबके रहते हैं।
सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा है। तापमान बराबर बढ़ते रहने के कारण बिजली का भी संकट पैदा हो गया है। जनपद में भी तापमान 46 डिग्री के पार चला गया है। जिसके चलते होने वाली कठिनाइयों के मद्देनजर स्कूलो और कालेजों में छुट्टियां चल रही है। लेकिन मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए छुट्टी का अभी तक कोई आदेश नहीं किया गया है। जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर विभिन्न प्रकार के असर पढ़ रहे हैं। तेज धूप में घरों से मदरसो तक आने एवं जाने के अलावा कभी-कभी चकराकर गिर पड़ रहे हैं। जिसके कारण मदरसा संचालक जिलाधिकारी के छुट्टी किए जाने के आदेश की प्रतीक्षा करते हुए बदस्तूर शिक्षक के कार्य को जारी किए हुए हैं। बता दें बगल के कई जनपदों में पड़ रही प्रचंड गर्मी को लेकर सप्ताह भर के लिए छुट्टी का आदेश कर दिया गया है। इस गंभीर समस्या के लिए जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया है जिससे समय रहते समाधान हो सके।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know