जौनपुर। नौतपा में जल को लेकर काफी सतर्क रहें पशुपालक न होने दें कमी: डॉ आलोक सिंह पालीवाल
सुइथाकला, जौनपुर। नौतपा के चलते जहां समूचा जनजीवन भीषण गर्मी से त्रस्त है, वहीं पशुओं के विषय में जानकारी देते हुए राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने पशुपालकों से पशुओं में जल को लेकर काफी सतर्क रहने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि हर दिनों की तुलना में नौतपा के समय का तापमान सर्वाधिक होता है, ऐसे में यदि पशुपालक थोड़ी सी भी असावधानी बरती तो वह अपने पशुधन से हाथ धो बैठेगा। बुधवार को नौतपा का पशुओं पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे मे पूछने पर उन्होंने बताया कि नौतपा से इन्सानों के साथ साथ पशु पक्षी भी बेहाल नजर आ रहे हैं। इस दौरान बढ़े तापमान के चलते पशुओं में डायरिया, निर्जलीकरण ,गैस होने के साथ ही लू लगने की संभावनाएं अधिक बढ़ गई है। ऐसे में पशुपालकों द्वारा अपनाई गई जरा सी असावधानी पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। दुधारू पशुओं के सन्दर्भ में उन्होंने बताया कि इन दिनों दुधारू पशुओं के दूध पर गहरा असर पड़ता है। इसमें भी गाय की अपेक्षा भैंसों में बाल की कमी और रंग के कारण तापमान का गहरा प्रभाव पड़ता है और उनके बीमार होने के साथ ही 50%दूध कम होने की सम्भावनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में पशुपालक पशुओं में जल की कमी न होने दें , नियमित स्नान कराने के साथ ही पशुशालाओं में नमी रखें। नौतपा के प्रभाव में कमी लाने के लिए दरवाजों और खिड़कियों पर टाट का प्रबंध करें। अपने पशुओं को केवल सुबह और शाम को ही खूले स्थान पर रखें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know