*किसानो की सच्ची श्रद्धांजलि किसानों के मसीहा बाबा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को*
किसानो के मसीहा बाबा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की आज पुण्यतिथि है बाबा महेंद्र सिंह टिकैत का जन्म 1935 में साधारण से जाट किसान परिवार के सिसौली गांव जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में हुआ.वह भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष थे उनकी इस पुण्यतिथि पर सिसौली में हवन पाठ इत्यादि कार्यक्रम किसान भवन सिसौली में एवं कई अन्य जगहों पर संपन्न हुआ ! चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत एक करिश्माई नेता रहे उनके जीवन की सादगी उनके व्यक्तित्व को दर्शाती थी बाबा टिकैत ने जीवन में कुछ आदर्श एवं मापदंड स्थापित किए जिनके कारण वह अमर हो गए उनका जीवन किसानो की खुशहाली के लिए समर्पित रहा इसलिए आज भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ही नहीं संपूर्ण भारतवर्ष में किसान परिवार उनको अपना आदर्श मानते हैं और उनके आदर्शों और उनके द्वारा किए गए संघर्षो को याद कर उसे पर चलने का प्रयास करते हैं अनेक आंदोलनों से चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी का नाता रहा आज बुधवार 15 मई को पुण्यतिथि है उनका सबसे बड़ा आंदोलन नई दिल्ली बोट क्लब पर हुआ था उसे समय की तात्कालिक राजीव गांधी सरकार भी हिल गई थी और सरकारें उनके दरवाजे पर जाकर उनकी मांगों को मानने के लिए मजबूर होती थी.
जिसकी चर्चा आज भी जन आंदोलनो में होती है और उनको याद किया जाता है वह तमाम आंदोलन के साथ-साथ वह यह भी चाहते थे कि जो सामाजिक बुराइयां हैं जैसे दहेज प्रथा ,मृत्यु भोज ,दिखावा नशाबंदी ,भ्रूण हत्याकांड , आदि कृरीतियों के विरुद्ध के भी जन आंदोलन किया जाए! ऐसे महान नेता को भारतीय जाट सभा लखनऊ श्रद्धांजलि अर्पित करती है और शत-शत नमन करती है भारतीय जाट सभा लखनऊ के अध्यक्ष चौधरी कप्तान सिंह एवं सचिव श्री धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि बाबा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हम उनके आदर्शों और वसूलों को और संघर्षों को याद कर उन पर चलने का प्रयास करें.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know