जून माह को ‘मलेरिया रोधी माह’ के रूप में मनाया जाएगा: सीएमओ।
=================
बलरामपुर। मच्छर जनित बीमारी मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे जून माह को ‘मलेरिया रोधी माह’ के रूप में मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य जन-जन तक मलेरिया के लक्षणों, बचाव के उपायों, जांच तथा उपचार के बारे में जागरूक किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि जनमानस के बीच मलेरिया रोग से बचाव एव नियंत्रण के सम्बन्ध में जागरुकता उत्पन्न की जाएगी। रोग नियंत्रण के लिए की जा रही गतिविधियों में जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। मलेरिया रोग की पहचान के लिए समस्त ज्वर रोगियों की जांच की जाएगी एवं धनात्मक पाए गए रोगियों का समूल उपचार सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ‘हर रविवार मच्छर पर वार’ ‘लार्वा पर प्रहार मलेरिया का संहार’ एवं ‘बुखार में देरी पड़ेगी भारी’ आदि संदेशों को प्रभावी रूप से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि मलेरिया रोधी जून माह के संबंध में समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मलेरिया की जांच और उपचार की सुविधा जिले के सभी सरकारी चिकित्सालयों सहित सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध है। मलेरिया रोधी माह के संबंध में समस्त सीएचओ और आशा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि मलेरिया, संक्रमित एनोफिलीज़ मादा मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर गंदे पानी में पनपता है। इसलिए अपने घर व आसपास साफ-सफाई रखें। कहीं भी गंदगी और गंदा पानी जमा न होने दें।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
9452137917
बलरामपुरl
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know