थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्त/ अभियुक्ता के कब्जे से 03 प्लास्टिक के डिब्बे मे व एक वोरी मे 26 पाउच कच्ची शराब कुल 71 ली0 तथा एल्युमिनियम भदेला डल्लू मय पाईप व 01 ली0 प्लास्टिक के बोतल मे आधा ली0 लहन नमूना बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री प्रमोद सिंह यादव के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मेः-
आज करीब 6.00 बजे थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम व आबकारी टीम द्वारा दो लोगों ,ननकन सोनकर पुत्र स्व अलगाऊ नि.रघुनाथपुर इटवा थाना रेहराबाजार जनपद बलरामपुर , एक महिला आशा कुमारी पत्नी स्व.मोहर नि. रघुनाथपुर इटवा थाना रेहराबाजार जनपद बलरामपुर के कब्जे से 03 प्लास्टिक के डिब्बे मे व एक वोरी मे 26 पाउच कच्ची शराब कुल 71 ली0 तथा एल्युमिनियम भदेला डल्लू मय पाईप व 01 ली. प्लास्टिक के बोतल मे आधा ली. लहन नमूना सील सर्व मोहर मय नमूना मोहर के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार कर्ता टीम में उ.नि.श्री श्माय निवास राय,हे.का.शैलेषपाण्डेय,का.सचिन पटेल, का. संजीव चौधरी,म.का. निकिता त्रिवेदी।
आबकारी टीम में आ.निरी.श्रीअलंकार सिंह, आरक्षी अंकित भटनाकर, आरक्षी अभिमन्यु सिंह, आरक्षी सोनू कुमार का विशेष योगदान रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know